*खबर दृष्टिकोण*
*रिपोर्टमो०अहमद चुनई*
पुरवा-उन्नाव:स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बखत खेड़ा मजरेअकोहरी में कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने जा रहे लोधी परिवार के तीन सगे भाई अरुण (26 वर्ष), सचिन (20 वर्ष) एवं छोटू (18 वर्ष) की एक भीषण मार्ग दुर्घटना में दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। सूचना पाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश यादव अपने प्रतिनिधि मण्डल के साथ मृतकों के घर पहुँचकर परिवारजनों से मिलकर उन्हें ढाँढस बँधाया एवं आर्थिक सहायता के रूप में एक लाख 1,00,000/- रुपये की चेक प्रदान की। इस दौरान कोआपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन एवं दर्जा प्राप्त मंत्री सी एल यादव, पूर्व विधायक एवं समाजवादी पार्टी के रास्ट्रीय सचिव सुन्दर लाल लोधी,जिला पंचायत सदस्य राम किशुन लोधी, जिला पंचायत सदस्य अंकित यादव प्रदेश सचिव छात्र सभा अभिषेक सिंह,अमन अंजुम,नितिन पटेल,राहुल अग्निहोत्री, सभासद इशरत अली, प्रधान फूल सिंह, पंकज लोधी, शिवशंकर गौतम, समेत पार्टी के कई छोटे बड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे।
