*खबर दृष्टिकोण मुकेश शर्मा,*
*लखीमपुर खीरी।* मितौली थाना क्षेत्र के कस्ता कस्बे में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब 22 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रोहित कुमार उर्फ चड्ढा, पुत्र सोमवारी निवासी कस्ता के रूप में हुई है। घटना सुबह लगभग 9 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, रोज़ की तरह परिवार के लोग काम पर निकले थे। इस दौरान रोहित ने कमरे के अंदर छत के कुंडे से दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था।
चाचा बालक ने बताया कि रोहित सामान्य दिनों में बरामदे में सोता था, पर उस रात उसने अंदर कमरे में सोने की बात कही थी। सुबह उठने पर वह कुछ उदास दिखाई दिया, इसके बाद उसने कमरे में खुद को बंद कर लिया।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि रोहित की शादी की बातचीत चल रही थी, लेकिन आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
