पुरवा उन्ना थाना मौरावां क्षेत्र के हिलौली मोहल्ला अभई सागर में गुरुवार को थाने की महिला आरक्षियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा चलाई जा रही महिला मिशन शक्ति अभियान का आयोजन किया गया।
प्राप्त विवरण के अनुसार बुस्पतिवार को थानाक्षेत्र की ग्राम सभा हिलौली के अभई सागर मोहल्ले की सभी महिलाओं को बुलाकर महिला आरक्षी विमला कुशवाहा, सोनी कटारिया, बंदना यादव, ने मौजूद सभी महिलाओं को मुख्यमंत्री के द्वारा चलाये जाने वाले सभी टोल फ्री नंबर की जानकारी दी और बताया कि जब कोई महिला या लड़की को किसी अनजान नम्बर से कोई कॉल आता हो या कोई अश्लीलता करता हो तो इसकी शिकायत के लिए सभी को 1090 पर शिकायत करनी चाहिए, और विवाहित महिलाओं को कोई परेशानी होती हैं तो वह 181 टोल फ्री नंबर पर कॉल करें, और जब आप की बात कही नही सुनी जा रही हो तो आप 1076 पर कॉल करें, जब किसी महिला को प्रसव पीड़ा हो रही हो तो प्रसव कराने के लिए 102 नम्बर पर कॉल करनी है जब किसी नाबालिक बच्चों या लड़कियों को कोई दिक्कत हो तो वह 1098 पर कॉल कर अपनी समस्या का समाधान करा सकती हैं सब टोल फ्री नंबर बताते हुए इस अभियान में मौजूद सभी महिलाओं को जागरूक करते हुए तीनो महिला कॉन्स्टेबल ने कहा कि अब महिलाओं को डरने की जरूरत नहीं है आप सब लोग डट कर सभी से मुकाबला करो और कभी कोई समस्या हो तो जितने भी नम्बर बताए गए हैं इन पर अपनी शिकायत दर्ज कराओ और सभी की समस्याओं का समाधान तुरंत किया जाएगा इस कार्यक्रम में आई सभी महिलाओं का तीनो महिला कांस्टेबल ने आभार ब्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया
रिपोर्ट मो० अहमद चुनई पुरवा उन्नाव
