Breaking News

प्रयागराज में IERT की छात्रा ने अपने हाथ की नस काटी

 

 

 

प्रयागराज, । प्रयागराज में आइईआरटी की छात्रा शिखा थापा ने मंगलवार की सुबह कंपनी बाग में अपने हाथ की नस काट कर जान देने का प्रयास किया। उसे अचेत अवस्था में देख मार्निंग वाक कर रहे लोगों ने पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची कर्नलगंज पुलिस ने छात्रा को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया। अभी छात्रा ज्यादा कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं है। इस कारण घटना की वजह साफ नहीं हो सकी।मूलरूप से नेपाल की रहने वाली 24 वर्षीय शिखा थापा पुत्री वीर बहादुर आइईआरटी की छात्रा है। वह आइईआरटी के अयोध्या हास्टल में रहती है। बताया जाता है कि मंगलवार सुबह वह कंपनी बाग गई थी। इसी दौरान उसने अपने हाथ की नस काट ली। खून बहने कारण वह अचेत हो गई और जमीन पर गिर पड़ी। सुबह की सैर करने वाले लोगों ने युवती की हालत देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची प‍ुलिस ने शिखा थापा को स्‍वरूपरानी नेहरू अस्पताल (एसआरएन) पहुंचाया।इस संबंध में इंस्पेक्टर कर्नलगंज सुरेश सिंह का कहना है कि छात्रा के घर वालों को खबर दे दी गई है। वह एसआरएन अस्पताल पहुंच गए हैं। छात्रा के स्वस्थ होने पर पूछताछ की जाएगी। अभी उसकी हालत बयान देने की नहीं है। उससे पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा कि अपने हाथ की नस काटने का क्‍या कारण है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!