Breaking News

अवैध रेल टिकट बनाने वाला एक गिरफ्तार

 

चंदौली। आरपीएफ ने मंगलवार रेवसा जंसो की मड़ई में छापेमारी कर रेलवे का अवैध टिकट बनाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। मौके से 26 हजार रुपये मूल्य के 30 तत्काल टिकट बरामद किए। पुलिस ने एक लैपटाप, एक प्रिंटर व एक मोबाइल जब्त कर लिया। आरोपित रेवसा में जनसेवा केंद्र में चलाता है। वह आइआरसीटीसी के पर्सनल यूजर आइडी से टिकट बनाता था। आरपीएफ की कार्रवाई से साइबर कैफ संचालकों में खलबली मची रही।जनकेंद्र संचालक आइआरसीटीसी से आइडी लेकर जुड़ जाते हैं। नियम यह है कि एक आइडी से एक महीने में अधिकतम छह ही टिकट बनाए जा सकऐ हैं। तत्काल टिकट की दलाली करने वाले एजेंट, अपने रिश्तेदार, दोस्त और अन्य के नाम पर मेल आइडी के जरिए आइआरसीटीसी की आइडी बनाते हैं। इसके बाद बिना रोकटोक रेल टिकट बनाने का धंधा करते हैं। आरपीएफ को सूचना मिली कि रेवसा में एक व्यक्ति रेलवे का अवैध टिकट बना रहा है। सूचना मिलने के बाद आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजीव कुमार के साथ अवर निरीक्षक अश्विनी कुमार, प्रधान आरक्षी योगेंद्र सिंह, आरक्षी अच्छेलाल यादव व सीआइबी पीडीडीयू के आरक्षी दुर्गेश नंदन बीएस साइबर कैफे पर पहुंच गए। जांच पड़ताल की गई तो अवैध टिकट व उपकरण बरामद हुए। पूछताछ करने पर संचालक ने बताया कि वह काफी दिन से टिकट बनाने का कारोबार कर रहा था। दो दिन पूर्व ही आरपीएफ टीम ने नौबतपुर में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित बलवंत कुमार अवैध टिकट बनाता था।

About Author@kd

Check Also

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने सुनी फरियाद

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   सफीपुर तहसील सभागार में आयोजित …

error: Content is protected !!