पाँच गिरफ्तार, भारी मात्रा में बारूद व पटाखा सामग्री बरामद
खबर दृष्टिकोण ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर। आगामी दीपावली व छठ पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को थाना कोतवाली पडरौना पुलिस ने अवैध पटाखा बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हस्तनिर्मित व अर्धनिर्मित पटाखे, बारूद और निर्माण सामग्री (कुल कीमत लगभग 3 लाख रुपये) बरामद की है।
पुलिस ने इस कार्रवाई में पाँच अभियुक्तों, जिनमें एक पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं, को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त की पहचान एजाज पुत्र जमील अहमद, निवासी सिसवा बाजार, थाना कोठीभार, जनपद महाराजगंज के रूप में हुई है। इस कार्रवाई के दौरान 04 बोरी हस्तनिर्मित पटाखे, 15 बोरी अर्धनिर्मित पटाखे, 01 बोरा बारूद (48.5 किलोग्राम), मिट्टी के बट्टे में बने अनार पटाखे, सुतलियां, बत्तियां, रबर, नीला पेपर और अन्य निर्माण उपकरण बरामद किए गए। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे एक संगठित गिरोह के रूप में काम करते हैं और आगामी त्योहारों के दौरान ऊँचे दाम पर पटाखे बेचकर मुनाफा कमाने की योजना बना रहे थे। इस संबंध में पुलिस थाना कोतवाली पडरौना पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
