चंदौली, । चकिया कोतवाली क्षेत्र के सैदूपुर कस्बा बाजार में मंगलवार की सांय मोमोज बनाते समय गैस सिलेंडर रिसाव से आग लग गई। आग की जद में दो मासूम समेत पांच लोग झुलस गए। एंबुलेंस की मदद से झुलसे लोगों को संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। दो मासूमों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।वहीं आग लगने की घटना की जानकारी होने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। काफी मशक्कत के बाद लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया और आग बुझाने के लिए लोग सक्रिय हो गए। परिजनों के अनुसा दो बच्चों की हालत अधिक गंभीर बनी हुई है। वहीं आग लगने की जानकारी होने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।झांसी के जालौन जनपद अंतर्गत केरिया थाना के मवासा गांव निवासी सुरेश पाल अपने स्वजनो के साथ कोतवाली क्षेत्र के सैदूपुर कस्बा बाजार में रह कर मोमोज बनाकर बिक्री करने का काम करता है। घरेलू गैस सिलेंडर पर सुरेश पाल अपने पुत्र व बहू के साथ मोमोज बनाने में लगा हुआ था। इसी बीच गैस सिलेंडर की नलकी लीकेज हो गई और गैस रिसाव से आग लग गई। आग की जग में सुरेंद्र पाल (50) पुत्र पुष्पेंद्र (30), बहु प्रियंका (28), पोता अनन्या (5), गौरी (1) झुलस गए। घटना से कोहराम मच गया। लोग जान बचाकर घर से बाहर निकल आए। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। एंबुलेंस की मदद से सभी झुलसे लोगों को संयुक्त चिकित्सालय लाया गया।सूचना मिलते ही प्रभारी कोतवाल राजकुमार शुक्ला अग्निशमन दल के वाहन को लेकर मौके पर पहुंच गए ।वही भाजपा विधायक शारदा प्रसाद चिकित्सालय पहुंच गए पीड़ितो का हाल जानने के बाद हर संभव मदद किए जाने का भरोसा दिया। चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने झुलसे सभी लोगों को वाराणसी (कबीरचौरा) के लिए रेफर कर दिया।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …