खबर दृष्टिकोण अली अब्बास अशरफ – बाराबंकी। शनिवार को मयूर मोटल रिसोर्ट में देवा मेला-2025 के अंतर्गत आयोजित होने वाले बॉडी बिल्डिंग शो को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। शो के आयोजक असद साजिद ने जानकारी दी कि 9 अक्टूबर को मेले के दूसरे दिन शाम को इस आकर्षक शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर के नामचीन बॉडीबिल्डर हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया, कि इस मौके पर टीवी सीरियल के मशहूर कलाकार साहिल त्यागी, मिस्टर इंडिया पंकज यादव, मिस्टर नार्थ इंडिया सुरेश और मिस्टर यूपी सलीम विशेष रूप से शामिल होंगे। इसके अलावा दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजीपुर, सहारनपुर, गाजियाबाद व बनारस से भी मशहूर बॉडीबिल्डर्स अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। आगे असद साजिद ने बताया, कि जिलाधिकारी ने न केवल इस प्रस्ताव को मंजूरी दी, बल्कि फिटनेस और खेलों को बढ़ावा देने की भावना से इसे मेले में शामिल करने का विशेष निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि डीएम स्वयं फिटनेस के शौकीन हैं और नियमित व्यायाम तथा अनुशासित दिनचर्या का पालन करते हैं। यही कारण है, कि उन्होंने युवाओं को प्रेरणा देने के लिए इस अनोखे कार्यक्रम को मेले का हिस्सा बनाया। प्रेसवार्ता के दौरान मोहम्मद तसलीम, मो.अरशद, रवि धीमान, मोहम्मद समीर, उत्तम सिंह, मोहम्मद काशिफ और मोहम्मद आरिफ भी मौजूद रहे।