एसीपी कृष्णा नगर ने गिरफ्तार शातिरों का किया खुलासा,
आलमबाग लखनऊ।
बंथरा पुलिस द्वारा पेट्रोल टंकी से गाड़ी फूल करा चकमा देकर फरार हो जाने वाले दो शातिरों को शुक्रवार रात थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। शातिरों के पास पुलिस को एक इनोवा कार, दो मोबाईल फोन व लगभग 45 लीटर पेट्रोल तीन पिपिया में बरामद हुआ है। पुलिस ने शातिरों पर चोरी की धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
एसीपी कृष्णा नगर स्वतंत्र सिंह ने प्रेसवार्ता के जरिये घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शुक्रवार रात थाना क्षेत्र के प्रसाद हॉस्पिटल के निकट चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक से चारपहिया वाहन से घूम रहे दो शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। शातिरों के पास से पुलिस को यूपी 32 बी डब्लू 1177 नंबर की इनोवा कार, दो मोबाईल फोन व गाड़ी में रखा तीन पिपिया में लगभग 45 लीटर डीजल वरामद हुआ है। पुलिस की पूछताछ में शातिरों ने अपना परिचय राशिद पुत्र दीनअली निवासी ग्राम बरगदी थाना बीकेटी जनपद लखनऊ ,सलमान पुत्र सुल्तान ग्राम पचरा थाना बीकेटी जनपद लखनऊ के रूप में दिया है। इंस्पेक्टर बंथरा के मुताबिक दोनों शातिर रात के समय सुनसान क्षेत्र के पेट्रोल टंकी को निशाना बना अपनी इनोवा कार में पेट्रोल डलवा फरार हो जाते थे और पेट्रोल की विक्री कर मिले रुपयों को शाहखर्ची के लिए उपयोग करते थे। एसीपी कृष्णा नगर के मुताबिक बंथरा के हरौनी क्षेत्र में किसान नेता हरिनाम सिंह के पेट्रोल पंप है जिसे गिरफ्त में आये शातिर कई बार निशाना बना चुका है। गिरफ्तार शातिरों को चोरी की धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।