खबर दृष्टिकोण अली अब्बास अशरफ – बाराबंकी। सतरिख स्थित टी आर सी लॉ कॉलेज में वैद्यस आई सी एस लखनऊ के सौजन्य से प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क विशेष क्लास का आयोजन किया गया। इस विशेष क्लास का उद्देश्य कॉलेज के विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयारी कराना है। वैद्यस आई सी एस लखनऊ के साथ कॉलेज ने एक MOU कर रखा है। जिसके तहत प्रत्येक शनिवार को वैद्यस आई सी एस के विशेषज्ञ कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए तैयार करेंगे। इसी क्रम में आज द्वितीय शनिवार 4 अक्टूबर, 2025 को वैद्यस आई सी एस, लखनऊ से आए डॉ, ईशान त्रिपाठी ने अपना व्याख्यान दिया। डॉ, त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को विधि के क्षेत्र में उपलब्ध अनेक अवसरों के बारे में जानकारी दी इसके साथ यह भी बताया कि कैसे कोई विद्यार्थी अपने कैरियर को इस क्षेत्र में सँवार सकता है। डा० त्रिपाठी ने अपना व्याख्यान विशेषकर संविधान विषय पर रखा। उन्होंने सरकार की संरचना, नागरिको के मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों और देश की शासन व्यवस्था के बारें में परिभाषित किया। क्लास में उपस्थित विद्यार्थियों ने पूरी एकाग्रता के साथ उक्त विषय को सुना। विद्यार्थी इस विशेष क्लास के प्रति बहुत ही उत्साहित दिखे, और कॉलेज द्वारा किए गए इस पहल को उन्होने खूब सराहा, एवं लगातार इस क्लास से जुड़े रहने की बात भी कही गई।