*खबर दृष्टिकोण मुकेश शर्मा*
*संसारपुर खीरी* जनपद के गोला तहसील, विकासखंड बांकेगंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम अर्जुनपुर बैंड, वन रेंज मैलानी में सोमवार की रात करीब 1:00 बजे एक दर्दनाक और भयभीत कर देने वाली घटना घटी। गांव निवासी किशोरी लाल पुत्र हेमराज की झोपड़ी में बंधी बकरी पर जंगली जानवर ने हमला कर उसे उठा लिया और पास ही स्थित गन्ने के खेत में ले जाकर निवाला बना डाला। घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी रेंजर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर बताया कि यह हमला किसी सामान्य जानवर का नहीं, बल्कि एक बड़े तेंदुए का प्रतीत होता है।
डिप्टी रेंजर ने ग्रामीणों से अपील की कि वे रात्रि में विशेष सतर्कता बरतें, जानवरों को खुले में न बांधें और बच्चों को अकेला बाहर न निकलने दें। गांव में इस घटना के बाद भय और तनाव का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब वन्यजीव आबादी क्षेत्र में घुसे हों। इससे पहले भी आसपास के गांवों में जानवरों के गायब होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि वन्य जीवों की बढ़ती आवाजाही को गंभीरता से लिया जाए, क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए और रात्रि गश्ती दल तैनात किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
