*खबर दृष्टिकोण संवाददाता गोला*
*गोला गोकरननाथ खीरी* प्रदेश में किसानों को यूरिया खाद की भारी किल्लत से जूझना पड़ रहा है। इसी मुद्दे को लेकर ‘मिशन सामाजिक परिवर्तन – एक नई दिशा’ संगठन ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी युगान्तर त्रिपाठी को सौंपा। संगठन के अध्यक्ष अधिवक्ता रमाकान्त चौधरी ने बताया कि धान और खरीफ की अन्य फसलों के लिए यह समय बेहद अहम है, लेकिन खाद की कमी से किसान संकट में हैं। कई केंद्रों पर भीड़ को नियंत्रित करने में लाठीचार्ज तक की नौबत आ चुकी है। ज्ञापन में मांग की गई कि जिलों में तत्काल पर्याप्त यूरिया उपलब्ध कराया जाए, वितरण में पारदर्शिता हो और बिचौलियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, खाद वितरण की निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में अधिवक्ता विवेक गौतम, अशर्फीलाल, विक्रम सिंह, चुन्नीलाल गौतम, सरजीत कुमार, संतोष भारती सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
