खबर दृष्टिकोण ब्यूरो लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी — सावन माह में शिवभक्ति चरम पर है, लेकिन नगर की अव्यवस्था भक्तों की परीक्षा ले रही है। ऐसा ही एक मार्मिक दृश्य नगर के मिल डाइवर्जन चौराहे पर सामने आया, जब एक शिवभक्त दंडवत करते हुए शिव मंदिर की ओर जा रहा था। लेकिन बीच रास्ते में गंदे नाले का पानी सड़क पर भर जाने से भक्त को कीचड़युक्त जल से होकर गुजरना पड़ा। स्थानीय लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो श्रद्धा से ओतप्रोत होकर तख्त की सहायता से भक्त को गंदे पानी से पार कराया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो नगर की दुर्दशा पर सीधा सवाल खड़ा करता है। नगर के शिव मंदिर कॉरिडोर का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है, वहीं हल्की बारिश में ही शहर जलमग्न हो जाता है। जनता को होने वाली असुविधा पर नगर पालिका और प्रशासन एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़कर पल्ला झाड़ते नजर आते हैं। नगरवासियों का आरोप है कि नेता और अधिकारी सिर्फ कार्य स्थलों पर फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर वाहवाही लूटने में लगे हैं, पर ज़मीनी स्तर पर समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। कांवड़ यात्रा जैसे धार्मिक आयोजनों के दौरान यह अव्यवस्था भक्तों के लिए भारी पड़ सकती है।
इस पूरे प्रकरण पर तहसीलदार गोला भीमचंद ने कहा — “वायरल वीडियो मुझे भेजें। शिवभक्तों की आस्था और सुविधा के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे, वे शीघ्र ही उठाए जाएंगे।”
