पनियरा/महराजगंज: “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अन्तर्गत वीर बहादुर सिंह इंटर कॉलेज सोहास पनियरा के बच्चों ने बृहस्पतिवार को बढ़ चढ़ किया पौधरोपण।
प्रबंधक सतीश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में पिछले 08 वर्षों में उत्तर प्रदेश में 204 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण करके अपने वन आच्छादन को अतिरिक्त 5 लाख एकड़ बढ़ाने में सफलता प्राप्त की है। इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश में 37 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण एक दिन में करने का लक्ष्य है।
आइए, इस पावन अभियान में सहभागी बनकर धरती माता के पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से ‘माँ’ के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करें।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनोद यादव, धर्मेंद्र सिंह,वशिष्ठ सिंह, इंद्रेश प्रसाद सहित तमाम स्टाफ मौजूद रहे।
