ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता महराजगंज
पनियरा /महाराजगंज।नगर पंचायत पनियरा के वार्ड नंबर 8 कृष्णा नगर में विभागीय मिली भगत से ठेकेदार ने जमीन से लगभग तीन फिट ऊंची ढक्कनदार नाली बनवा कर छोड़ दिया जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गयी है।बरसात का पानी घरों में जमा हो रहा है।लोग इससे काफी परेशान हैं। विभाग के लोग आंख मुद कर बैठे हुए हैं और नगर वासी इससे पानी में डुबकी लगा रहे हैं। नाली निर्माण के तुरंत बाद आरसीसी रोड बनाने का प्रस्ताव था परंतु नाली बनाकर ठेकेदार छोड़ दिया सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि गांव में चार पहिया दो पहिया वाहन जाना मुश्किल हो गया है लोग अपनी बाइक घर के घर से दूर खड़ा कर अपने घर में जा रहे हैं यह नजारा उस समय देखने को मिल रहा है जब हल्की सी बरसात हो रही है और लोगों के घरों में पानी घुस रहा है इस नाली निर्माण से नगर वासियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। नगर वासी हीरा प्रसाद ,सुरेश ,बृजेश ,हरिकेश ,अखिलेश ,अंगार ,राज आदि लोगों का कहना है कि इस नाली निर्माण से घरों में पानी घुस रहा है और आवागमन प्रभावित हो रहा है।विभाग के लोग लोगों से कई बार शिकायत की गई परंतु कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव से बात करने पर उन्होंने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी
