खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी।
गोला थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने प्रेमप्रसंग के चलते एक युवक ने अपने घर में ही फंदे से लटक कर जीवन लीला समाप्त कर ली।मौत से पहले युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी व प्रेमिका की कई फोटो व धोका देने का आरोप लगाते हुए पाँच पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है।
जलालपुर ग्राम पंचायत के गांव जगन्नाथपुर निवासी प्रिंस गौतम (28)पुत्र सोमवारी लाल ग्राम जगन्नाथपुर ने 6जुलाई को सुबह 5 बजे घर के छप्पर में रस्सी के फंदे से शव लटका मिला।मृतक युवक घटना वाली रात घर पर अकेला था ,मॉं की मौत पहले ही हो चुकी थी पिता सोमवारी लाल बहन के यहां गए हुए थे, मृत युवक प्रिंस की बहन की शादी हो चुकी हैं।रिस्तेदारों ने बताया देर रात प्रिंस से फोन पर बात भी हुई थी। सुबह जब पड़ोसियों द्वारा देखा गया तो पिता को सूचना दी ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, गोला पुलिस ने शव की तलाशी ली जिसमें सुसाइड नोट मिला है,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा था।सोमवार दोपहर 12 बजे परिजनों व ग्रामीणों ने गमगीन माहौल में अंतिम सँस्कार किया।
सोशल मीडिया के इंस्ट्राग्राम एकाउंट पर मृतक युवक प्रिंस गौतम व एक युवती की कई फोटो वायरल थी साथ ही पांच पन्नों का एक सुसाइड नोट भी था जिसमें युवक द्वारा गोला थाना क्षेत्र के गांव निवासी प्रेमिका प्रियंका पुत्री मालती प्रसाद पर धोका देने के साथ ढाई लाख से तीन लाख रुपये लेने का आरोप लगाया है इसके अलावा कई आंतरिक राज उजागर करते हुए अपनी मौत का जिम्मेदार प्रेमिका को ठहराया है।
