*मीडिया में प्रकाशित खबर का हुआ असर*
खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी। गुरुवार 03 जुलाई को नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने सतौती नाले की सफाई का स्थलीय निरीक्षण किया। बताते चले तीन दिन पूर्व हुई बारिश में नगर के कई मार्गों पर अत्यधिक जलभराव की समस्या देखने को मिली थी। नगर के मेला मैदान, सब्जी मंडी, तीर्थ और ऊँची भूड का बरसात का पानी सतौती में जाता है। सतौती से भद्र कुंड होते हुए भूतनाथ, लक्ष्मणजती से होकर बरसात के पानी की निकासी होती है। सतौती से जलनिकासी के नाले में जाम लग गया था जिसकी नगर पालिका गत दो दिनों से सफाई करवा रही है।उसी का पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए कहा कि,
*नालों की विधिवत सफाई कराई जा रही है।नगर में कही भी जलभराव नही होने दिया जाएगा।*
निरीक्षण के समय खाद एवं सफाई निरीक्षक संदीप वर्मा,लिपिक मोहित अवस्थी, सफाई नायक राहुल बाल्मीकि, संजय बाल्मीकि सहित अनेक सफाईकर्मी मौजूद रहे
