Breaking News

पीडब्लूडी विभाग से बनी सीसी सड़क दो दिन में ही लगी दरकने

 

(मोहनलालगंज के मऊ गांव में पीडब्लूडी विभाग के द्वारा बनाया गया सीसी मार्ग दो दिन में ही लगा दरकने,ग्रामीणों ने अवर अभियंता व ठेकेदार द्वारा निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग का लगाया आरोप)

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ गांव में लोक निर्माण विभाग के खण्ड दो द्वारा जर्जर सम्पर्क मार्ग का 38 लाख की लागत से पु:न निर्माण किया जा रहा है। जिसमे आबादी क्षेत्र में सीसी तथा शेष डामरीकरण होना है,ठेकेदार द्वारा सीसी मार्ग के निर्माण में घटिया सामग्री लगाकर निर्माण करने की पोल तब खुल गयी जब दो दिन पहले बनी सीसी सड़क दरकने लगी ओर कई जगह दरारे पड़ गयी। ग्रामीणो ने विभागीय अफसरो की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करने के चलते दरकने का आरोप लगाते हुये जांच की मांग की‌।

लखनऊ-रायबरेली मार्ग से गोसाईगंज मार्ग को जोड़ने वाला मऊ सम्पर्क मार्ग लगभग 2.5 किलो मीटर है जिसमे लगभग 200 मीटर पूर्व से सीसी मार्ग बना है।शेष मार्ग अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो गया था जिसमे विशेष मरम्मत कार्य पीडब्लूडी खण्ड दो द्वारा कराया जा रहा है जिसकी लागत लगभग 38 लाख रूपये स्वीकृत है जिसमे स्थानीय लोगों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग खण्ड- दो के क्षेत्रीय जिम्मेदार अवर अभियंता मोहित कटियार द्वारा समय समय पर निरीक्षण नही किया जा रहा है जिसमे चलते ठेकेदार द्वारा अन्य ठेकेदार को पेटीबेस पर ठेका देकर कार्य करवाया जा रहा है जिसमे लापरवाह ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नही किया जा रहा है यही वजह है कि सीसी रोड की ढलाई के अगले ही दिन राजबहादुर सिंह के घर के सामने रोड कई जगह दरक गयी ओर नवनिर्मित सड़क पर दरारे पड़ गयी।,वही सड़क के बाद खाली पड़ी पट्टी से अवैध अतिक्रमण हटाकर सफाई भी नही करायी।जिसके चलते उक्त मार्ग से आवागमन में ग्रामीणो को दिक्कते होगी। जिसको लेकर स्थानीय लोगो में आक्रोश व्याप्त है।वही स्थानीय लोगो ने आरोप लगाया है की सीसी रोड में ठीक से पानी से तराई नही की जा रहा तराई के नाम पर खानापूर्ति करते हुए पुआल डाल कर दो से तीन दिन में एक बार पानी का छिड़काओं किया जा रहा है।वही शिकायत के बाद भी विभागीय अफसरो ने आंखे मूद रखी है।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!