उत्तराखंड के एडीएम की सम्पत्ति जांच के घेरे में।
ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता सीतापुर
महोली सीतापुर। तहसील क्षेत्र के बद्दापुर गांव में ईडी की टीम द्वारा रेड कर जांच पड़ताल की जा रही है। ईडी की रेड की सूचना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सुबह से आयी ईडी जांच अधिकारियों की टीम ने उत्तराखंड के एडीएम के गांव स्थित आवास पर उनके परिजनों, पूर्व प्रधान सहित नजदीकी लोगों से पड़ताल कर साक्ष्य संकलित किए हैं ।
गुरुवार की सुबह बद्दापुर गांव के रहने वाले उत्तराखंड शासन में अपर जिलाधिकारी के पद पर तैनात दिनेश प्रताप सिंह के पैतृक आवास पर ईडी के अधिकारियो ने पैरामिलिट्री फोर्स के साये में वाहनों के काफिले के साथ आकर रेड की। इस दौरान उत्तराखंड के एडीएम दिनेश प्रताप सिंह के परिजनों से सम्पत्तियों के बारे में पूछताछ की गई। इसी के साथ पास के गांव में करीबी के यहां जाकर पूछताछ कर जरूरी दस्तावेज जब्त किए गये है। खबर है कि मामला एडीएम दिनेश प्रताप सिंह द्वारा देहरादून में तैनाती के दौरान किए गए भ्रष्टाचार से सम्बंधित है। जिसमें उनकी सम्पत्तियो के बारे में पूछताछ कर दस्तावेज जब्त किए गए और उनके चाचा और करीबियों से भी पूछताछ की गई है। प्रवर्तन निदेशालय जांच टीम ने इस दौरान कई पहलुओं पर गहन जांच पड़ताल की है ।सुबह से कई घंटों तक चली जांच के बाद जांच टीमों के अधिकारीयों ने दस्तावेज जब्त किए हैं। टीम लगातार पूछताछ कर रही है।
