खबर दृष्टिकोण वसीम खाँन
बुलंदशहर स्याना आरक्षण के जनक छत्रपति शाहूजी महाराज ने सबसे पहले 1902 में अपने राज्य में आरक्षण लागू कर दिया जो एक क्रांतिकारी क़दम था, उन्होंने सरकारी नौकरियों में पिछड़ी जाति के पचास प्रतिशत लोगों को आरक्षण देने का फ़ैसला किया था उक्त विचार अपना दल एस बुलन्दशहर के जिला अध्यक्ष राजकुमार भुर्जी ने डा अम्बेडकर पार्क स्याना में छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती के अवसर पर आयोजित अपना दल एस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए छत्रपति शाहूजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा उनका जन्म कोल्हापुर जिले के कागल गाँव के घाटगे शाही मराठा परिवार में 26 जून, 1874 में जयश्रीराव और राधाबाई के रूप में यशवन्तराव घाटगे के रूप में हुआ था शाहू जी महाराज एक योग्य शासक थे जो अपने शासन के दौरान कई प्रगतिशील नीतियों से जुड़े थे। 1894 में अपने राज्याभिषेक से लेकर 1922 में अपने निधन तक, उन्होंने अपने राज्य में निचली जाति के लोगों के हित के लिए काम किया। जाति और पंथ की परवाह किए बिना सभी को प्राथमिक शिक्षा उनकी सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं में से एक थी। जिला अध्यक्ष राजकुमार भुर्जी ने उपस्तिथ कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा अपना दल एस के सस्थापक यश: कायी डा. सोनेलाल पटेल जी की जन्म जयंती जन स्वाभिमान दिवस के रूप में 02 जुलाई 2025 दिन बुधवार को प्रात 11 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर लखनऊ में मनाई जाएगी जिसमें जनपद बुलंदशहर के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाग ले।कार्यक्रम की अध्यक्षता अपना दल एस स्याना विधान सभा के अध्यक्ष दीपक गौतम तथा संचालन जिला सचिव ललित लोधी ने किया इस मौके पर अपना दल एस बुलन्दशहर के जिला अध्यक्ष राजकुमार भुर्जी, पवन चौधरी जिला उपाध्यक्ष,पुरूषोतम सैन,जिला उपाध्यक्ष, मोहित शर्मा जिला उपाध्यक्ष, दीपक गौतम विधान सभा अध्यक्ष,जिला सचिव ललित लोधी, वरिष्ठ नेता देवानंद गौतम,जोन अध्यक्ष कपिल कुमार,जिला महासचिव कृष्ण कुमार, बौद्धिक मंच के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा,वरिष्ठ युवा नेता सतीश लोधी,विकाश गौतम,भोला सिंह,चेतन सिंह,राकेश कुमार,संजीव सूद,हाजी गुलजार कुरैशी,प्रतीक शर्मा, गंगाशरण चौहान,आशीष कुमार सिंह, राकेश रस्तोगी,आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
