(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के बंगला बाज़ार में शुक्रवार को पहले इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी शोरूम का शुभारंभ हुआ। शोरूम का उद्घाटन भाजपा के पूर्व प्रत्याशी अम्बरीष रावत ने फीता काटकर किया। इस दौरान एजेंसी स्वामी मोहम्मद अकील ने मुख्य अतिथि सहित अन्य आगंतुकों का फूल-मालाओं से स्वागत किया। पूर्व प्रत्याशी अम्बरीष रावत ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का दौर शुरू हो चुका है और अब जैदपुर क्षेत्र के लोगों को इसके लिए लखनऊ या बाराबंकी जाने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने इसे युवाओं के लिए रोजगार और क्षेत्र के लिए प्रगति का संकेत बताया। एजेंसी संचालक मोहम्मद अकील ने बताया कि टेरा गांव निवासी होने के नाते वे चाहते थे कि आधुनिक परिवहन सुविधा उनके क्षेत्र तक पहुंचे। शोरूम पर सभी प्रमुख ब्रांड की ई-स्कूटियां, सर्विस और पार्ट्स की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राकेश वर्मा, रवि वर्मा, सोनू वर्मा, प्रदीप द्विवेदी, मोहम्मद मसरूफ, कमलेश वर्मा समेत क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद लोगों ने स्कूटियों की विशेषताओं की जानकारी ली, और इसे क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धी बताया।
