*खबर दृष्टिकोण संवाददाता*
*संसारपुर, खीरी।* ग्राम संसारपुर निवासी कृष्ण पाल मिश्रा ने चौकी प्रभारी संसारपुर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी निजी आम की बाग, जो खतौनी में दर्ज है, पर गांव के ही जावेद अंसारी व तबरेज अंसारी पुत्रगण जाबिर अंसारी ने जबरन कब्जा कर लिया है। आरोप है कि दबंगों ने बोरिंग पर इंजन रखकर कृषि मशीनें भी खड़ी कर दी हैं और फसल अवशेष व कचरा भी वहीं फेंक रहे हैं, जिससे आगजनी की आशंका बनी हुई है। पीड़ित ने विरोध किया तो उसे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। मामले को लेकर चौकी प्रभारी संसारपुर ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है, जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
