खबर दृष्टिकोण संवाद
कसया, कुशीनगर । विश्व रक्तदाता दिवस प्रत्येक वर्ष रविवार को पूरे विश्व में एक अभियान के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में कुशीनगर चैरिटेबल ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर एवं रक्तदाता सम्मान समारोह का भी आयोजन किया था। जिसमें 22 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।यह दिवस वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टाइनर के जन्मदिवस की स्मृति में मनाया जाता है, जिनका जन्म 14 जून 1868 को हुआ था। उन्हें रक्त समूह की खोज के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदाताओं के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें रक्तदान में सक्रिय भूमिका निभाने वाली समाजसेवी संस्थाओं के प्रमुखों एवं उनकी टीम को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक पी.एन. पाठक तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, शिवनाथ सिंह और अरविन्द सागर उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब कुशीनगर का विशेष योगदान रहा। रोटरी क्लब के अध्यक्ष वाहिद अली ने सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव अजय सिंह, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, अरुण मौर्या, हेमंत गर्ग, सतेंद्र राय, विजय कृष्ण द्विवेदी एवं सदरे आलम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश तिवारी ने किया। जिसमें रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र एवं उपहार स्वरूप सम्मानित भी किया गया।
