खबर दृष्टिकोण संवाददाता इकराम खान
गुलावठी। थाना पुलिस ने ऐसे गिरोह के सदस्यों को गैंगस्टर में निरुद्ध किया है जिन पर पूर्व में लाठी-डंडों, फर्सा एवं अवैध असलाहों से मर्डर तक करने के मामले दर्ज हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने बताया कि गांव माहौली के शौकीन गैंग को गैंगस्टर में निरूद्ध किया गया है। गांव महौली के शौकीन पुत्र मकसूद, माजिद, आबिद, अब्दुल रहमान पुत्र जाहिद, शाकिर पुत्र हाजी शाहिद, नदीम पुत्र शौकीन, आरिफ, आफताब पुत्र दोषी उर्फ दोष मोहम्मद को उप्र गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 2 व 3 के तहत मुकदमा दर्ज कर गैंगस्टर में निरूद्ध किया गया है। ये पूरा गैंग मर्डर से लेकर संगीन घटनाएं करने में माहिर है। गुलावठी कोतवाल सुनीता मलिक ने बताया इस गैंग के द्वारा की गई घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। इस गैंग का लोगों के बीच स्वतंत्र घूमना जनहित में नहीं है। पूरे गैंग पर कई मुकदमें विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं।
