(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। जिले की मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने लगभग 05 माह पूर्व अपने परिवार से बिछड़े मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को परिजनों से मिलवाा दिया है। पुलिस के इस नेक काम से परिवार में मुस्कान लौट आई है।।मोहम्मदपुर खाला थानाा क्षेत्र के बेलहरा कस्बे में मंगलवार को गश्त के दौरान एक मानसिक रूप से अस्वस्थ 28 वर्षीय युवक को भ्रमित अवस्था में घूमते हुए पुलिस टीम द्वारा देखा गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा अपने साथ चौकी बेलहरा पर लाया गया। उक्त युवक को चौकी लाकर नये कपड़े पहनाकर भोजन आदि कराए जाने के उपरांत काउंसलिंग की गई, किंतु युवक कुछ भी स्पष्ट बता पाने में असमर्थ था। पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया गुमशुदा सूचनाओं के मिलान एवं अन्य माध्यमों से युवक की पहचान हेतु अथक प्रयास किया जा रहे थे। इसी क्रम में युवक की पहचान ग्राम मदाई शुक्ला का पुरवा थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर निवासी के रूप में हुई। युवक के परिजनों से संपर्क स्थापित कर उन्हें बुलाया गया, जिन्होंने युवक की शिनाख्त की। युवक के पिता द्वारा बताया गया, कि वह कानपुर में नौकरी करता है, तथा उसका पुत्र भी उसके साथ ही रहता था, जो लगभग 5 माह पूर्व कानपुर नगर से लापता हो गया था। जिसके संबंध में कानपुर नगर के स्थानीय थाने पर युवक के लापता होने के संबंध में गुमसुदगी पंजीकृत कराई गई थी। नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण करने के उपरांत युवक को सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया। युवक के परिजन व आम जनमानस द्वारा बाराबंकी पुलिस की इस मानवीय पहल की सराहना की जा रही है।
