खबर दृष्टिकोण ए०स०के०मौर्या
विकास खंड खड्डा में आज दिनांक 31 ,5, 2025 शनिवार को अनमोल पैलेस में वायफ संस्था द्वारा संचालित प्लान टी फाइनेंस द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं डिजिटल सखी के अंतर्गत एक संकुल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशालक का मुख्य उद्देश्य ग्राम स्तर पर कार्य कर रही डिजिटल सखी परियोजना के उद्देश्य से लोगों को जोड़ना वह संबंधित ग्राम प्रधानों पर परियोजनाओं की ओर आकृष्ट करना ।
इस अवसर पर वांयफ संस्था के परियोजना प्रबंधक वीरेंद्र चौरसिया मिस निरंजन तिवारी परियोजना संकुल सम्मेलन विवेक कुमार खड्डा ब्लाक डिजिटल सखियों ने प्रतिभा किया इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथिय के रूप में ब्लॉक मिशन मैनेजर बचनी देवी गौरव मिश्रा समाज कल्याण विभाग सामाजिक कार्यकर्ता अनित यादव उपस्थित रहे
