रिपोर्ट मो० अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव मामला थाना दहीउन्नाव से सम्बन्धित है जहां प्राप्त विवरण के अनुसार अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में थाना दही पुलिस द्वारा एक शातिर चोर को चोरी के दो ई-रिक्शा, एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। फोर्स द्वारा थाना दही पर पंजीकृत विभिन्नधाराओं में वांछित अभियुक्त सोनू शुक्ला उर्फ करन शुक्ला पुत्र स्व0 संतोष शुक्ला नि0 ग्राम ओरहर थाना दही जिला उन्नाव उम्र 27 बर्ष को चोरी के दो ई-रिक्शा व एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय जिंदा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। चोरी के ई रिक्शा बरामदगी के संदर्भ में मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/413 भा0दं0वि0 की बढ़ोत्तरी की गई एवं अवैध असलहा बरामदगी के संदर्भ में धारा 3/25 ए एक्ट पंजीकृत किया गया।