दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी। थाना हैदराबाद क्षेत्र के ग्राम बेलवा में बीते दिनों 18 अप्रैल को वीरबाबा स्थान पर स्थित हनुमान जी और माँ दुर्गा जी की मूर्तियों को तोड़ने वाले दो आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
मालूम हो कि बेलवा गांव के बाहर बीरबाबा स्थान पर बने प्राचीन हनुमान मंदिर और दुर्गा मंदिर में आस -पास के लोग रोज पूजा-पाठ करने आते हैं। इस मंदिर में प्रातः देखा गया था हनुमान जी एवं माँ दुर्गा जी की मूर्तियां क्षतिग्रस्त होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी।
इस घटना के बाद आस-पास व हिंदू संगठनो के लोगों ने एकत्र होकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की थी।
उपजिलाधिकारी गोला विनोद गुप्ता व क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह व गोला थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह, मोहम्मदी थाना प्रभारी इंद्रजीत सिंह, नीमगांव थाना प्रभारी सुनीता कुशवाहा ने भारी फोर्स के साथ स्थिति को नियंत्रित में किया था।
पुलिस ने आनन-फानन में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मूर्तियों को तोड़ने के सम्बन्ध मे थाने पर धारा 298 बी.एन.एस.एस पंजीकृत किया गया था। करीब ढेड़ महीने के बाद पुलिस ने मूर्तिओं को तोड़ने वाले दो लोगों का पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपियों ने अपना नाम अविनाश उर्फ़ मन्नी पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम बेलवा थाना हैदराबाद हाल पता पटेल नगर गोला देहात,व अमर सिंह पुत्र स्व मदन लाल निवासी नई थाना गोला बताया है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष भेजा गया।
