खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी।अनंत मिश्रा पुत्र कृष्ण मोहन मिश्रा निवासी लक्ष्मी नगर कॉलोनी गोला ने हाई स्कूल परीक्षा में 91.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के क्रम में सनशाइन हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर कौशल वर्मा व उनकी टीम नें घर जाकर अनन्त मिश्रा को शील्ड,मिठाई एवं नगद धनराशि देकर सम्मानित किया है। अनंत आगे भविष्य में डॉ बनकर समाज में अपना योगदान देना चाहता है।डॉक्टर व उनकी टीम ने छात्र के उज्जवल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। डॉक्टर ने कहा शिक्षा से व्यक्ति, समाज और देश का विकास होता है।इस अवसर मिथिलेश अवस्थी, श्री कृष्ण गोपाल त्रिवेदी, अनुज सिंह, प्राचार्य विमलेश मिश्रा , पत्रकार डीपी आर्य,सुशील पांडे , सुमित पांडे, सुमित वर्मा ,अविनाश गुप्ता आदि सम्मानित बंधु उपस्थित रहे।
