थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, चोरी की तीन घटनाओं का किया गया सफल अनावरण
ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता रोहित रस्तोगी
बाराबंकी।जिला बाराबंकी के देवा थाना की पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर कि सूचना के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई कि मैनुअल इंटेलीजेंस द्वारा रेंदुआ पल्हरी मोड़ के पास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की होने की आशंका है मौके पर पहुंचकर चेकिंग करते हुए संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश कि गई। मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देख कर भागने लगे तथा फिसल कर गिर गये, तत्पश्चात संदिग्ध व्यक्ति द्वारा गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की । पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।थाना प्रभारी अजय त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर कि सूचना पर मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस टीम को देखकर भागने लगे अचानक फिसल कर गिर गये, तत्पश्चात, गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की । पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।घायल अभियुक्त 1. तिलक थापा उर्फ टीलू पहाड़ी उर्फ सोनू उर्फ विवेक थापा पुत्र नरेश निवासी पुरवा खरीफाट थाना टीकापुर जनपद दुर्गोली, नेपाल हालपता मोहल्ला त्रिवेणी नगर, निकट गौरव पब्लिक स्कूल थाना अलीगंज जनपद लखनऊ, 2. मो0 साजिद अंसारी पुत्र मो0 नसीर अंसारी निवासी ग्राम मीरपुर, सुढ़ियामऊ थाना रामनगर जनपद बाराबंकी हालपता नई बस्ती उत्तर टोला, बंकी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, 3.मो0 खुर्शीद पुत्र मो0 कुद्दूस निवासी ग्राम पहौसरा थाना रानीगंज जनपद अररिया, बिहार हालपता ग्राम माती निकट पेट्रोल पम्प थाना देवा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया।घायल अभियुक्त तिलक थापा उपरोक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
1. UP 32 ES 6442 हीरो स्प्लेण्डर
2. UP 41 AJ 7195 हीरो डीलक्स
3. UP 32 EE 8821 हीरो स्प्लेण्डर
4. UP 32 DU 9698 बजाज प्लेटिना
5. UP 41 BH 4590 टीवीएस स्पोर्ट्स
6. चांदी लगभग 88 ग्राम
7. 2190/- रूपये नगद
8. 01 अवैध तमंचा .315 बोर
9. 01 खोखा व एक जिंदा कारतूस .315 बोर मौके पर बरामद किया गया है ।फिलहाल घायल आरोपी को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है बाकी आरोपियों को हिरासत में लेकर विधिक करवाही कि जा रही है।
