(ख़बर दृष्टिकोण) बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के ऊपर हुए हमले के विरोध में एक दिवसीय शांतिपूर्वक धरने का कार्यक्रम सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता में गन्ना दफ़्तर में आयोजित किया। अयाज के मुताबिक उक्त धरना, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पीडीए के ऊपर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ था। उन्होंने कहा किसी भी हाल में किसी पर भी हो रहे अत्याचार को सपा बर्दाश्त नहीं करेगी। इस दौरान सपा के राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह गोप ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसी भी कमजोर के साथ हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ हमेशा संघर्षशील रहती है यही पार्टी का उद्देश्य है जब पूर्व मंत्री कुंडा प्रतापगढ़ से विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैय्या का उत्पीड़न किया गया तो हम सबके नेता मुलायम सिंह यादव ने पूरी मजबूती से राजा भैय्या का साथ दिया और उनको न्याय दिलाने का काम किया। आज वरिष्ठ नेता रामजी लाल सुमन का उत्पीड़न हुआ तो सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूरी मजबूती से लड़ाई को लड़ रहे हैं और पूरी समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है। समाजवादी पार्टी हर दबे कुचले कमजोर बेसहारा के लिए संघर्ष करती आई है, और करती रहेगी। धरना स्थल पर आयोजित सभा में पूर्व मंत्री राकेश वर्मा, हुमायूं नईम खान, सुरेश यादव, रामगोपाल रावत, राम मगन रावत, गौरव रावत, रतनलाल राव, राजेश यादव राजू, अरविंद यादव, सरताज चौधरी, अजय वर्मा बबलू, अदनान चौधरी, हसमत अली गुड्डू, सुरेश गौतम, प्रीतम सिंह वर्मा आदि पहुंचे, व उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की।
