खबर दृष्टिकोण वसीम खाँन
बुलंदशहर के खुर्जा जेवर अड्डे चौराहे पर भारतीय किसान यूनियन चढूनी के पदाधिकारियो ने जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकवादियों ने निर्दोष लोगो पर कायराना हमला कर 28 लोगो को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया के विरोध में पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका और पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए और बहुत रोष प्रकट किया पहलगाँव हमले में बेकसूर जान गवाने वालों के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की प्रदेश अध्यक्ष सूबे सिंह डागर ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन चढूनी एवं पूरा देश इस कायराना हमले से आहत और अब वह समय आ गया है जब आतंकवाद और पाकिस्तान को मुनासिब जवाब दिया जाए देश एकजुट है एवं एकजुट होकर उन परिवारों के लिए न्याय चाहता है। जिलाध्यक्ष रिज़वान चौधरी छात्र सभा ने कहा पहलगाम में आतंकी घटना बहुत ही निंदनीय और दर्दनाक है इससे ज्यादा कायराना हरकत नहीं हों सकती निर्दोष लोगों को मारना यह महानीचता का प्रमाण है जो निर्दोष लोगों पर आतंकवादी हमला हुआ है भारतीय किसान यूनियन चढूनी संगठन अति दुःख व्यक्त करता है
आतंकवादियों ने मानवता को शर्मशार किया है ऐसे लोग किसी भी हालत मे बक्से नहीं जाने चाहिए माननीय प्रधानमंत्री जी से और देश की सेना से अपील है की जल्द से जल्द उचित कार्यबाही करते हुऐ आतंकबाद को ख़त्म करने का काम करे साथ मे मौजूद रहे जिलाध्यक्ष विष्णु चौधरी, सोनपाल चौहान, मनोज वैध, रिज़वान चौधरी, राजेंद्र चौधरी, राशिद ठाकुर, अशोक अत्रि, पवन फ़ौजी, मुकेश चौधरी,प्रदीप चौधरी, योगेश फ़ौजी, सुनील चौधरी अलिया ठाकुर, चौधरी निहाल सिंह नानक, गिर्राज फ़ौजी, नरेश कुमार, प्रमोद कुमार,वेद वीर, कुशल तेवतिया,संजू मास्टर,मातृशक्ति और अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे
