(ख़बर दृष्टिकोण) बाराबंकी… भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) द्वारा सामाजिक कार्यों की श्रृंखला में सोमवार को जिलाध्यक्ष अनुपम वर्मा की अगुवाई में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य न केवल रक्तदान जैसे जीवनदायी कार्य को प्रोत्साहित करना था, बल्कि समाज में किसानों की सेवा भावना को भी उजागर करना था। मंगलवार को आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ नवाबगंज के उपजिलाधिकारी ओम प्रकाश तिवारी ने फीता काटकर किया। उन्होंने किसानों द्वारा किए जा रहे इस पुनीत कार्य में उत्साह और भागीदारी की सराहना की, और कहा कि किसान न केवल अन्नदाता हैं,बल्कि अब जीवन दाता की भूमिका भी निभा रहे हैं। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी किसानों को साधुवाद देते हुए अन्य लोगों से भी ऐसे सामाजिक कार्यों में भाग लेने की अपील की। शिविर में कुल 35 किसानों ने रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया, जिनमें से 25 किसानों ने सफलतापूर्वक रक्तदान कर महादानी की उपाधि प्राप्त की, जिनमें अशोक कुमार, रमेश चंद्र, राजेश कुमार वर्मा, उदय राज, राहुल वर्मा, विनोद कुमार, रजत, फरीद अली, संजय मौर्या, अनिल कुमार, नाजिया बानो, शाहिद अली, अर्जुन कुमार, संजय, रामबाबू, राम बहादुर, मनोज शर्मा, जीतू, भूपेंद्र कुमार आदि शामिल रहे, भाकियू पदाधिकारी ने बताया कि यह शिविर संगठन के सामाजिक सरोकारों के तहत आयोजित किया गया था, और भविष्य में भी इस तरह के जनहित कार्य लगातार किए जाते रहेंगे। किसानों में शिविर को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला, और उन्होंने इसे सेवा का एक महत्वपूर्ण माध्यम बताया। इस अवसर पर भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर पटेल, मीडिया प्रभारी सतीश वर्मा रिंकू, रामसेवक रावत, ओम प्रकाश वर्मा, शिव नारायण सिंह, रामानंद वर्मा, देवेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, संजय रस्तोगी, हाजी इम्तियाज, पन्नालाल, राम मदन, विशेष कुमार, पप्पू वर्मा, राजेश वर्मा सहित चिकित्सा गण भी उपस्थित रहे, और आमजन भी उपस्थित रहे।



