मुखबिरतंत्र से मिली जानकारी के आधार पर जीआरपी पीलीभीत ने ट्रेंन से महिला यात्री का हैण्ड पर्स को चोरी करने वाले एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार कब्ज़े से चोरी का एक मोबाइल फोन, चार्जर व अन्य सामान बरामद।
ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता सोनू कुमार
जीआरपी अनुभाग/लखनऊ। थाना जीआरपी पीलीभीत ने मुखबिर कि सूचना के आधार पर एक शातिर मोबाइल चोर को प्लेटफार्म संख्या 1A पर झाडियों के पास रेलवे स्टेशन पीलीभीत से किया गिरफ्तार। कब्ज़े से चोरी का एक मोबाइल फोन, चार्जर व अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक रेलवे द्वितीय हृषीकेश यादव ने बताया कि मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर एक शातिर मोबाइल चोर को प्लेटफार्म संख्या 1A पर झाडियों के पास रेलवे स्टेशन पीलीभीत से गिरफ्तार किया गया है।जिसके कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन चार्जर व अन्य सामान बरामद किया गया है।शातिर ने अपना परिचय रोशन उर्फ गुजराती(21) पुत्र श्यामलाल निवासी 48, मो0 सराय , निकट रेलवे जं0 बरेली, पंजाबी मार्केट थाना सुभाषनगर जनपद बरेली के रूप में दिया है ।पकड़े गए शातिर को हिरासत में लेकर विधिक करवाही हेतु न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।



