ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
सी.सी.एच.एन प्रशिक्षण के माह नवंबर 2022 से मार्च 2023 की फाइनल परीक्षा जो कि #KGMU Lucknow के माध्यम से आयोजित की गई थी में अनुत्तीर्ण/ अनुपस्थिति अभ्यर्थियों के लिए माह सितंबर में 2023 में पुनः परीक्षा आयोजित की जाएगी!
आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत जनसमुदाय को उनके घर के निकटस्थ प्रोत्साहक, रोग निवारक एवं पुनर्वास जैसी व्यापक स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के उद्देश्य से उपकेन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तरीय हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर ( स्वास्थ्य एवं आरोग्य केन्द्र) की स्थापना की गई है।
प्रदेश के समस्त उपकेन्द्रों को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर्स के रुप में क्रियाशील किया जाना प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इन केन्द्रों पर एक नर्स की तैनाती की जाती है, जिनको राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चार माह का एक विशेष प्रशिक्षण-‘सर्टिफिकेट इन कम्यूनिटी हेल्थ फार नर्सेस‘ (सी0सी0एच0एन0) प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
प्रशिक्षण की फाइनल परीक्षा में उत्तीर्ण होने के उपरान्त इनकी तैनाती सम्बंधित जनपद के उपकेन्द्रीय हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर्स में सी0एच0ओ0 के पद पर की जाती है!
माह मार्च 2023 तक 13,692 नर्सों को सी0सी0एच0एन0 प्रशिक्षण प्रदान कर हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर्स पर तैनात किया जा चुका है। यह प्रशिक्षण के0जी0एम0यू0, लखनऊ के माध्यम से संचालित किया जा रहा है।
सी0सी0एच0एन0 प्रशिक्षण का नवम्बर 2022 -मार्च 2023 सत्र की फाइनल परीक्षा दिनांक 19 मार्च 2023 को के0जी0एम0यू0, लखनऊ के माध्यम से सम्पादित करायी गयी थी। उक्त परीक्षा में 451 अनुत्तीर्ण/अनुपस्थित अभ्यर्थियों का नियमानुसार द्वितीय अवसर के तहत एक अतिरिक्त अवसर प्रदान किया जा रहा है, जिसकी फाइनल परीक्षा माह सितम्बर 2023 में आयोजित की जा रही है । इस हेतु मिशन निदेशक,एन0एच0एम0 द्वारा नवम्बर 2022 -मार्च 2023 सत्र के अनुत्तीर्ण/अनुपस्थित अभ्यर्थियों से अपील की गयी है कि सी0सी0एच0एन0 प्रशिक्षण हेतु निर्धारित कोर्स का गहनता से अध्ययन करें, जिससे कि फाइनल परीक्षा में उत्तीर्ण होने के उपरान्त उनकी तैनाती सम्बंधित जनपदों के उपकेन्द्रीय हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर संविदा सी0एच0ओ0 के पद पर की जा सके। साथ ही अपेक्षा है कि सी0एच0ओ0 द्वारा ग्रामीण जनसमुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये। परीक्षा के विषय में विस्तृत जानकारी के लिए अपने आवंटित प्रशिक्षण केन्द्रों के सम्पर्क में रहें तथा समय समय पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट https://upnrhm.gov.in का भी अवलोकन करते रहें।
वर्तमान में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर कम्युनिटी हेल्थ आफीसर द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के साथ-साथ गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग के साथ ही मुख स्वच्छता, वृद्धावस्था स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, आँख, नाक, कान एवं गला स्वास्थ्य की सेवायें उपलब्ध करायी जा रही हैं तथा आकस्मिक ट्रामा स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवायें क्रमिक रूप से यथाशीघ्र प्रारम्भ की जायेंगी। साथ ही, टेली मेडिसिन के माध्यम से जन मानस को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के द्वारा चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया जा रहा है। प्रदेश में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के योगदान के फलस्वरूप लगभग 25,000 चिकित्सीय परामर्श प्रतिदिन प्रदान किये जा रहे हैं जोकि विगत तीन माह में प्रतिदिन दिये गये चिकित्सकीय परामर्श से दोगुने से भी अधिक है। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा कोरोना महामारी के दौरान एवं बाद में कोविड टीकाकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी गई है।
इन परिस्थितियों में प्रदेश के जन-स्वास्थ्य में परिवर्तन लाने के लिए प्रत्येक सी0सी0एच0एन0 प्रशिक्षणार्थी का उत्तीर्ण होना अत्यंत आवश्यक है। मिशन निदेशक द्वारा उन्हें कोर्स पूरा करने की अपील उनमें जोश भरने में सहायक होगा और राष्ट्र निर्माण में मजबूत कदम साबित होगा।



