आलमबाग |
मानक नगर थाना क्षेत्र के डीआरएम पुलिया निकट सोमवार शाम निकली नहर में एक 40 वर्षीय अधेड़ का उतराया शव देख हड़कंप मच गया | राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवा काफी देर तक मृतक का पहचान कराती रही लेकिन लेकिन शव का पहचान नहीं हो सका | इंस्पेक्टर मानक नगर शमीम खान के मुताबिक मृतक ने लाल रंग का टीशर्ट व काले रंग का पैंट पहन रखा है | मृतक के पास एक हजार रुपये नगद व एक कीपैड मोबाईल फोन मिला है | पानी में भींग जाने के कारण मोबाईल फोन चालू नहीं हो पा रहा है | शव को कब्जे में लेकर मर्च्युरी भेज दिया गया है |



