Breaking News

राधा स्वामी व्यास में आयोजित दो दिवसीय सत्संग का हुआ समापन

 

(संयुक्त पुलिस आयुक्त ने सभांली सुरक्षा की कमान, संत्सग के समापन पर वाहनो से गतव्यों को रवाना हुये श्रद्वालु)

ख़बर दृष्टिकोण

मोहनलालगंज। मोहनलालगंज के राधा स्वामी व्यास में आयोजित दो दिवसीय सत्संग का रविवार को समापन हुआ।बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने मानव जीवन की जिम्मेदारियों, मानसिक शांति, अपराध, सजा और संगत जैसे विषयों पर सत्संग किया। अनुयायियों के सवालों का जवाब देकर उनके मन की उलझनों को शांत किया।डेढ घंटे तक चले सत्संग के समाप बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो ने श्रद्वालुओ को दर्शन दिए।जिसके बाद लंगर में प्रसाद वितरण हुआ। दो दिवसीय सत्संग म पांच लाख के करीब श्रद्वालुओ ने भाग लिया।दूसरे दिन भी सुरक्षा की दृष्टि से संयुक्त पुलिस आयुक्त बब्लू कुमार,एडीसीपी दक्षिणी अमित कुमावत,एसीपी रजनीश वर्मा समेत सर्किल के सभी थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ परिसर समेत बाहर मौजूद रहें।सत्संग के समापन के बाद एकदम से छुटे श्रद्वालुओ को वाहनो में बिठाकर उनके गतव्यों तक रवाना करने के बाद पुलिसकर्मी देर शाम मौके से हटे।हालांकि हर बार की तरह इस बार भी प्रवचन स्थल पर मोबाइल, कैमरे या अनधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर रोक के चलते सत्संग स्थल के भीतर की गतिविधियों की जानकारी सार्वजनिक नहीं हो सकी।सत्संग स्थल समेत स्थल से लेकर राजधानी के प्रमुख चौराहो पर ट्रैफिक समेत अधिकांश व्यवस्थाएं आश्रम के अनुयाइयों द्वारा ही संभाली गी।सत्संग में यूपी के सभी जनपदो समेत दस राज्यो से राधा स्वामी के अनुयायी पहुंचे। उनके लिए पंडाल में सेक्टर-वाइज बैठने की व्यवस्था की गयी थी।

About Author@kd

Check Also

निजी फैक्ट्री मालिक ने पेश की मिसाल, बेटे की शादी से पहले कर्मचारियों संग मनाई खुशियां

  फैक्ट्री परिसर में भोज व डीजे पर झूमे कर्मचारी, उपहार पाकर खिले चेहरे…... ख़बर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!