Breaking News

हनुमान जन्मोत्सव पर अंजनी के लाल के जयकारों की रही धूम

 

श्री राम हनुमानमयी में हुआ नगर

दिन भर अलग-अलग जगहों पर सुंदरकांड भंडारों का हुआ आयोजन

ख़बर दृष्टिकोण

जसवंतनगर। शनिवार को हनुमान जयंती के पावन पर्व पर पवन पुत्र अंजनी लाल अंजनेय के जयकारो की घूम रही।जय श्री राम जय हनुमान के गगन भेदी उद्घोष से पूरा नगर श्री राम हनुमानमयी हो गया।अलख सुबह से ही हनुमान भक्त उनके जन्मोत्सव को लेकर उत्साह और हनुमान भक्ति में सरोवर दिखाई दिए।प्रतापनेर स्थित सिद्धपीठ पिलुआ हनुमान मंदिर पर सुबह चार बजे से ही अपने आराध्य के दर्शन को आतुर दिख रहे भक्तो का पहुंचना शुरू हो गया था।पिलुआ हनुमान मंदिर के महंत श्री हरभजन दास महाराज जी ने श्री राम भक्त हनुमान जी की प्रथम आरती उतारकर सभी भक्तों को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई दी और प्रसाद वितरण किया। अनवरत शाम तक पिलुआ हनुमान मंदिर के दर्शनों के लिए भक्तों का ताता लगा रहा। यही स्थिति नगर क्षेत्र में स्थित अन्य मंदिरों में विराजमान पवन पुत्र अंजनेय के दर्शनों के लिए भक्तों में रही। हनुमान जी के जन्मोत्सव पर हनुमान भक्ति से ओतप्रोत भक्तों ने कई जगहों पर सुंदरकांड का आयोजन कराया वही दिन भर अलग-अलग जगहों पर आयोजित भंडारों पर प्रसादी वितरण की गई जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।बस स्टैंड चौराहे पर स्थित पिंक बूथ पर सीओ नागेंद्र चौबे थाना निरीक्षक रामसहाय सिंह के नेतृत्व में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद चखा।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी पुलिस महानिदेशक (अग्निशमन तथा आपात सेवा विभाग, उ0प्र0 लखनऊ), आदित्य मिश्रा द्वारा अग्निशमन केन्द्र लखीमपुर का किया गया निरीक्षण

  *गर्मी के मौसम में अग्निशमन यन्त्रों व उपकरणों का डेमो परीक्षण करने व नियमित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!