खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ। सरोजनी नगर के मवई पड़ियाना स्थित शाक्यमुनि बुद्ध विहार में शुक्रवार को महात्मा ज्योतिबा राव फुले का जन्मोत्सव मनाया गया। बुद्धिस्ट सोसाइटी फॉर एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के भिक्षु शील रतन, भिक्खुनी भद्राणि और गोपी मौर्य आदि प्रमुख रुप से शामिल रहे। इसके अलावा त्रामरेण अर्पित, अंगद, सुधांशु, करन, शुभम और निर्मल बाबा भी मौजूद रहे। भिक्षु प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लेकर हर्षोल्लास के साथ महात्मा फुले को याद किया। उन्होंने महात्मा फुले के चित्र पर पुष्प भी अर्पित किए।
