(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बेलहरा में गुरुवार सुबह संदिग्ध हालात में एक प्रेमी-युगल के शव पेड़ पर लटके मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रेमी-युगल दोनों अलग-अलग समुदायों से हैं। इस वजह से मामले में सस्पेंस और गहरा गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र की बेलहरा चौकी अंतर्गत बिहुरा गांव के बाहर बाग में उपरोक्त गांव की युवती निशा बानो और पड़ोस के गांव पहाड़ापुर के युवक सूरज कुमार के शव एक ही पेड़ पर दुपट्टे के सहारे लटके मिले। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। ,पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लोगों के मुताबिक मृतक सूरज कुमार की कुछ माह पहले ही शादी हुई है।
