(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना रामनगर के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर आज 10 मार्च 2025 को चेकिंग अभियान के तहत बीएनएस में वांछित अभियुक्त अर्जुन उर्फ चट्टू पुत्र भूखन निवासी ग्राम रेली बाजार, गणेशपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को खोजहानपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा .12 बोर व दो जिंदा कारतूस .12 बोर बरामद कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस की पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त अपने अन्य साथी अदनान खान पुत्र बब्लू खान निवासी ग्राम गनेशपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी के साथ मिलकर थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत एक घर से जेवरात, कागजात व गैस सिलेण्डर एवं कई गुमटियों से सामान चोरी किया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पूर्व से ही अभियुक्तों पर बीएनएस के कई मुकदमे पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन के अन्य साथी अदनान खान को 29 दिसम्बर 2024 को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जा चुका है।
