(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… मसौली ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नैनामऊ की प्रभारी प्रधानाध्यापक नेहा गुप्ता को कई गंभीर आरोपों की दो सदस्यीय टीम की जांच रिपोर्ट के बाद बीएसए ने निलंबित कर दिया है। अपने निलंबन आदेश के में कहा कि बीईओ रामनगर और सिरौलीगौसपुर की जांच में पाया गया है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक नेहा गुप्ता ने स्कूल में गुटबंदी का माहौल बना कर बच्चों की शिक्षा को चौपट कर डाला है। हालात यह है कि पंजीकृत 144 बच्चो में महज 32 बच्चे ही स्कूल पहुंच रहे हैं। उन्हें आवंटित विज्ञान विषय में वच्चो ज्ञान सिफर है। स्टोर रूम में डबल लॉक का ताला लगा कर बच्चो को खेलकूद से रोका गया। बच्चों की उपस्थिति पंजिका पर दर्ज नहीं की गई है। दो उपस्थिति पंजिकाओ का प्रयोग किया जा रहा है। जो गैर कानूनी है। जांच रिपोर्ट में बताया गया कि विद्यालय में किसी प्रकार का नियंत्रण नहीं है बल्कि गुटबाजी चरम पर है जिस कारण शैक्षिक माहौल पूर्णतया ध्वस्त है। बच्चों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि नेहा गुप्ता सभी रजिस्टर को एक अलमारी में बन्द रखती हैं। जिस कारण दूसरे सहायक अध्यापक व अनुदेशकों ने अलग उपस्थिति पंजिका बना ली है, जोकि शासनादेशों के विपरीत है। विभागीय आदेशों का भी कोई पालन नही किया गया। विद्यालय कार्यों में शिथिलता बरतने व विद्यालय का शैक्षिक माहौल खराब करने, विद्यालय में कार्यरत स्टॉफ के साथ अभद्र व्यवहार करने, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड करने एवं शासन की मंशा के विपरीत कार्य करने, अनुशासनहीनता, अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने के लिए उत्तरदायी है।बीएसए ने प्रभारी नेहा गुप्ता के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर बीईओ कार्यालय हैदरगढ़ में संबद्ध कर दिया जो वर्तमान स्कूल से 60 किलोमीटर दूर है।



