खबर दृष्टिकोण संवाद
कुशीनगर। बुधवार को विकास खण्ड पडरौना के मदरसा रहमानिया इस्लामिया स्कूल सेमरा हर्दो में वार्षिक परीक्षा का नजीता आया जिसमें छात्रों से बढ़ कर छात्राओ ने उच्च स्थान प्राप्त किया। इसमें सेमरा हर्दो की एक छात्रा कनीज राबिया मुबारक अली ने 87 % व सेमरा हर्दो की छात्रा शाजिया खातून मोहम्मद आलम 84.6 % तथा इसी के साथ खदीजा खातून फरमूद खान ने 84.0% लाकर अपना तथा अपने घर वालो व गुरुजनों का नाम रोशन किया।
इस मौके पर जामिया रहमानिया व मदरसा रहमानिया इस्लामिया स्कूल के नाजिम अहमद कमाल अब्दुर्रहमान मदनी ने छात्र और छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए ये नसीहत दी की भविष्य में ऐसा काम करो कि जिससे तुम्हारे क्षेत्र और देश का नाम रौशन हो। मदरसे के प्रधानाचार्य सदरे आलम ने कहा कि लड़कियाँ लड़कों से कम नही उन्हें मां लगन शिक्षा के अनुरूप उन्हें अवश्य पढ़ने का मौका दें। इस मौके पर मदरसे के हाफिज मुज्जफर हुसैन, मास्टर सदरे आलम, मौलवी ओसामा अहमद , मोहम्मद अहमद , मिस जोहरा खातून, मिस गुल अपसा खातून, नजिदा खातून इत्यादि लोग मौजूद रहे।



