Breaking News

ऋषि का सद्दसाहित्य नैतिक शिक्षा प्रदान करता है : उमानंद शर्मा

गायत्री ज्ञान मंदिर के ज्ञान यज्ञ अभियान का हुआ आयोजन,

397वाँ युगऋषि ऋषि वाङ्मय की हुई स्थापना,

 

खबर दृष्टिकोण |

आलमबाग | गायत्री ज्ञान मंदिर के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के तहत राजाजीपुरम के बी – ब्लॉक स्थित समरविल स्कूल के पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं० श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों के 397वें ऋषि वांड़मय की स्थापना की गई । इस मौके पर गायत्री परिवार की सक्रीय कार्यकर्त्री पद्मा गुप्ता ने अपने पूर्वजों की स्मृति में विद्यालय को उपरोक्त साहित्य व छात्र – छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं को अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की । इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ऋषि का सद्साहित्य नैतिक शिक्षा प्रदान करता है । वहीं गायत्री परिवार की डॉ० नीलम गुप्ता ने भी लोगों के समक्ष अपने विचार रखे । कार्यकर्म के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या संचिता सक्सेना ने आयोजन में पधारे अतिथियों, सम्मानित अभिवावकों व आयोजन में सम्मलित स्थानीय गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया । इस मौके पर संस्थान के निदेशक प्रतीक्षा शुक्ला, प्रधानाचार्या संचिता श्रीवास्तव, विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकायें समेत विद्यालय के छात्र व छात्रायें मौजूद रहीं ।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!