आधा दर्जन मोबाईल फोन समेत आधार कार्ड, एटीएम कार्ड नगदी बरामद |
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | चारबाग रेलवे स्टेशन जीआरपी पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को चेकिंग अभियान दौरान यात्रियों से मेलजोल बढ़ा जहरखुरानी का शिकार बना उनके कीमती सामान चोरी करने वाले तीन अंतर्राजीय शातिरों को गिरफ्तार किया गया है जो संगठित गिरोह बनाकर यात्रियों को अपना शिकार बनाते थे | शातिरों के कब्जे से यात्रियों के चोरी किये गए छः मोबाईल फोन आधार कार्ड दो एटीएम कार्ड एवं हजारो रूपये नगदी बरामद हुआ है जिनके खिलाफ कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |
लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन जीआरपी प्रभारी संजय खरवार ने बताया कि जीआरपी चारबाग व सर्विलांस सेल व आरपीएफ चारबाग की गठित टीम चेकिंग अभियान द्वारा मंगलवार को प्लेटफार्म संख्या 2-3 से तीन शातिरों को गिरफ्तार किया गया है जो संगठित गिरोह बनाकर स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों से बातचीत के दौरान मेलजोल बढाकर खाने एवं पिने के पदार्थो में नशीला पदार्थ दे यात्रियों के बेहोश हो जाने पर उनके कीमती सामानो की चोरी कर लेते थे | शातिरों के कब्जे से यात्रियों से चोरी किये गए छः मोबाईल फोन आधार कार्ड दो एटीएम कार्ड एवं 9400 रूपये बरामद हुआ है | पूछताछ में शातिरों ने अपना परिचय ताराचन्द्र मण्डल पुत्र मंगर मण्डल निवासी- ग्राम झिलुआ मटांड थाना करमाटांड जिला जामतारा राज्य झारखण्ड,राजेन्द्र मण्डल पुत्र स्व0 लालजी मण्डल नि0 ग्राम झिलुआ थाना नारायणपुर जिला जामतारा राज्य झारखण्ड एवं नकुल मण्डल पुत्र स्व0 पूरन मण्डल निवासी- ग्राम झिलवा थाना नारायणपुर थाना जामतारा राज्य झारखण्ड के रूप में दिया है | गिरफ्त में आये शातिरों के खिलाफ कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |



