Breaking News

बिलहरी गांव मे शव को सडक पर रखकर प्रदर्शन कर रहे परिजनो को पुलिस ने खदेडा

 

 

संदिग्ध अवस्था में नाले में पड़ा मिला था युवक का शव।

 

खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा

 

गोला गोकर्णनाथ खीरी।

 नीमगांव थाना क्षेत्र की सिकंदराबाद चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिलहरी में सोमवार को एक युवक का शव गांव के बाहर नाले में पड़ा मिला था। पूरा मामला नीमगांव थाना क्षेत्र की चौकी सिकंदराबाद के गांव बिलहरी का है, बिलहरी निवासी संजय पुत्र प्यारे लाल(37) जिसका शव संदिग्ध अवस्था में बिलहरी गांव के बाहर पकरिया जाने वाले मार्ग पर नाले में मृत अवस्था में पड़ा मिला था।

रविवार सुबह 6 अप्रैल से गायब बताया जा रहा था। मृतक का शव नाले में पड़ा देख गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची नीमगांव थानाध्यक्ष सुनीता कुशवाहा, चौकी इंचार्ज सिकंदराबाद आशीष सहरावत ने प्रथम दृष्टया किसी जंगली जानवर के हमले से मौत होने की पुष्टि की, जबकि वन विभाग के कर्मचारीयों ने किसी जंगली जानवर के हमले से मौत होने से इंकार कररहे हैं। इसके पश्चात पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वही मृतक का शव गांव आने पर परिजनों ने गोला-सिकंदराबाद राज्य मार्ग पर बिलहरी कस्बे में चौराहे पर शव को रखकर पुलिस से अपनी मांगे मानवाने की कोशिश कर रहे थे। तभी सूचना पर मौके पर आनन -फानन मे अपने दलबल के साथ मौके पर पहुची थानाध्यक्ष नीमगांव सुनीता कुशवाहा ने बल पूर्वक मृतक के परिजनो व ग्रामीणों को खदेड दिया। जिसको लेकर परिजनों मे पुलिस के प्रति खासा रोष व्याप्त है। और मौके पर पहुंची भारी पुलिसबल ने अपनी मौजूदगी मे शव का अन्तिम संस्कार करा दिया।

सुनीता कुशवाहा।

थानाध्यक्ष नीमगांव ने बताया की लखीमपुर मे डाक्टरों की जांच मे बताया गया कि शव के चेहरे को किसी जानवर से खाया बताया जा रहा है।

वन क्षेत्राधिकारी महेशपुर रेंज निर्भय प्रताप शाही ने बताया कि शव को देखकर यह प्रतीत हो रहा था वन्यजीव के हमले से नहीं हुई है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थित साफ हो पायेगी।

About Author@kd

Check Also

अहमदाबाद से आए 3 साल के बच्चे की खेलते समय कुएं में गिरकर मौत, सदमे से मां की हालत भी खराब

        (खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… जिले के बदोसराय कोतवाली क्षेत्र में शनिवार शाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!