Breaking News

सम्पूर्ण समाधान दिवस- डीएम ने कराया ऑन स्पॉट निस्तारण, 3 फरियादियों के राशन कार्ड में तत्काल बढ़वाए नाम, लापरवाह 5 अधिकारियों को थमाया नोटिस 

 

 

 

 

 

(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… जिले की सभी तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें सम्बंधित जिला/ तहसील स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में तहसील सिरौलीगौसपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह, एसडीएम सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह, एसडीएम न्यायिक पूजा गुप्ता, सीओ गरिमा पंत सहित जिले और तहसील स्तर के अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने जनता की शिकायतों को सुनने के बाद उन्हें शीघ्रता के साथ निस्तारण के निर्देश दिए साथ ही कहा कि शिक़ायत कर्ताओं से अधिकारी सहजता से बात करें और स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण व ससमय समस्याओं का निस्तारण करें। शिकायतों के निस्तारण करते समय अधिकारी शिकायत कर्ताओं से उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करके इस बात को भी सुनिश्चित कर ले कि शिकायतकर्ता को संतुष्टि मिली है या नहीं। जिलाधिकारी ने भूमि सम्बन्धी मामलों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। तहसीन बानो, रूपा, शीला रानी आदि फरियादी की शिकायत पर जिलाधिकारी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करके राशन कार्ड में तत्काल नाम बढ़वाये। इसके अलावा गोताखोर राकेश कुमार चौकीदार के साहसी कार्यो के लिये डीएम और एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने सिरौलीगौसपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थिति पंजिका का अवलोकन कर 05 जनपद स्तरीय अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। तहसील सिरौलीगौसपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 86 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से 20 प्रकरणों का तत्काल निस्तारण कराया गया। जनपद में समस्त तहसीलों में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अंतर्गत विभिन्न संदर्भों में संबंधित कुल 465 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से मौके पर 87 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया इसी प्रकार तहसील रामसनेहीघाट में मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सूडान की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान का आयोजन किया गया जिसमें कुल 48 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए संपूर्ण समाधान दिवस में पांच शिकायतों का तत्काल मौके पर निस्तारण कराया गया तहसील हैदरगढ़ में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न मामलों के 71 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए गिरने से आज 19 प्रार्थना पत्रों का निर्धारण मौके पर किया गया शेष प्रार्थना पत्रों के समय से गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए। वहीं रामनगर तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न संदर्भों से संबंधित कुल 91 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। संपूर्ण समाधान दिवस में 19 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। इसी क्रम में तहसील नवाबगंज में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 126 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। संपूर्ण समाधान दिवस में 6 शिकायतों का तत्काल मौके पर निस्तारण कराया गया। इसी प्रकार तहसील फतेहपुर में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 43 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से मौके पर 18 शिकायतों का निस्तारण कराया गया।

About Author@kd

Check Also

कपड़ा व्यवसायी ने खुद को मारी गोली

        खबर दृष्टिकोण अली अब्बास अशरफ – बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!