Breaking News

तारों से निकली चिंगारी निगल गई 10 बीघा गेहूं की फसल,दो किसान प्रभावित,ग्रामीणों ने दो घंटे की मशक्कत कर पाया आग पर काबू,

 

 

खबर दृष्टिकोण जिला संवाददाता अंकित कुमार द्विवेदी

 

कदौरा। कदौरा के ग्राम बड़ागांव मौजा में बिजली के तारों से निकली चिंगारी से रविवार की सुबह गेहूं की पकी फसल में आग लग गई। लपटें उठने पर ग्रामीणों ने आग बुझाना शुरू किया और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

लेकिन तब तक दो किसानों की करीब दस बीघा गेहूं की फसल राख हो गई। 

ग्राम बड़ागांव से एचटी लाइन निकली है। गर्मी में तार गर्म होने और हवा चलने पर स्पार्किंग से निकली चिंगारी सुबह करीब 9 बजे रज्जन यादव की पकी गेहूं की फसल में गिर गई। लपटें व धुआं उठने पर किसानों ने शोर मचाया। इसके बाद किसानों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। हवा चलने से आग आगे बढ़ गई। जो विजय बढ़ई के खेत तक पहुंच गई। और देखते ही देखते गेहूं की फसल राख हो गई। तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दस बीघा की फसल जल गई। प्रधान प्रतिनिधि रोहित सिंह ने बताया कि किसानों ने दमकल को सूचना दी थी,लेकिन दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं आई,चतेला गांव से पानी के टैंकर मंगवा कर आग बुझाई गई है। उन्होंने लेखपाल सहित उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। दोनों किसानों की पांच-पांच बीघा गेहूं की फसल थी। 

( तारों के नीचे से पकी फसल काट ले किसान )

उपखंड अधिकारी ( एसडीओ ) राजेश पटेल ने कहा कि बिजली लाइनों के नीचे पकी गेहूं की फसल किसान पहले काट लें। हवा चलने पर कई बार तारों की चिंगारी से आग लगने की घटनाएं होती हैं। फसल कटाई को देखते हुए बिजली आपूर्ति बंद भी रखी जा रही है। हालांकि किसान तारों के नीचे की फसल कटाई पहले कर ले तो चिंगारी से आग लगने की घटनाएं बच सकती हैं। जागरूकता अभियान के लिए वह लगातार गांव गांव जा रहे है।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!