Breaking News

फतेहपुर में विद्युत विभाग का बड़ा खेल, घोटाले की गूंज हर ओर

 

 

 

(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी।फतेहपुर से विद्युत विभाग में एक और घोटाले का मामला सामने आया है, जिसमें एसडीओ शंभूनाथ और उनके ऑपरेटर अभिषेक विश्वकर्मा पर सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है। मिली जानकारी के अनुसार, फतेहपुर के दक्षिणी क्षेत्र में रहने वाले सुहेल अहमद (पुत्र स्वर्गीय अच्छन) के नाम एक विद्युत कनेक्शन था, जिसका बकाया बिल 2,73,471 था। आरोप है कि एसडीओ शंभूनाथ और उनके ऑपरेटर अभिषेक विश्वकर्मा ने विभागीय क्षति पहुंचाते हुए मात्र 23301 रुपये लेकर उपभोक्ता को नोडूज प्रमाणपत्र दे दिया। इस दौरान उपभोक्ता के खिलाफ जारी आरसी भी कट चुकी थी। इस घोटाले को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है। सूत्रों के अनुसार, एसडीओ शंभूनाथ पहले भी कई घोटालों में संलिप्त रहे हैं,और लगातार सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे हैं। यह मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है और लोग अब इस घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है,कि एसडीओ शंभूनाथ के खिलाफ इतनी शिकायतों के बावजूद उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई क्यों नहीं हो रही। क्या इसमें उच्च अधिकारियों की मिलीभगत है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले की जांच किस तरह करता है और दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है।

About Author@kd

Check Also

सरकारी योजनाओ का लाभ ना मिलने से नाराज दिव्यांगो ने तहसील के मुख्य गेट पर जड़ा ताला

  (एसडीएम के समझाने पर माने दिव्यांग,सौंपा ज्ञापन) ख़बर दृष्टिकोण मोहनलालगंज। दिव्यांगो को सरकारी योजनाओ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!