खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ। सरोजनीनगर में बीते दिनों तेज रफ्तार कार ने एक बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में आलमबाग स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। इस मामले में पीड़ित के पिता ने सरोजनीनगर थाने में तहरीर दी है। सरोजनीनगर के हिंद नगर, एलडीए कॉलोनी निवासी बाबू के मुताबिक उनका बेटा अशफाक अली उर्फ राजा और असगर अली उर्फ राजू 27 मार्च की रात करीब 10:30 बजे सरोजनीनगर के बदाली खेड़ा से अपनी बाइक से वापस घर लौट रहे थे। तभी कानपुर रोड स्थित पुरानी चुंगी के पास रोड पार करते समय आलमबाग की ओर से आ रही तेज रफ्तार मारुति सियाज कार ने उनकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दोनों युवक उछल कर करीब 100 मीटर दूर जा गिरे और लहू लुहान होकर बेहोश हो गए। साथ ही उनकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन वहां मौजूद राहगीरों ने कार सवार को दौड़ाकर पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। बाद में कार चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं इस घटना में बुरी तरह घायल हुए अशफाक और असगर को आनन फानन आलमबाग स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उधर इस मामले को लेकर घायलों के पिता बाबू ने सरोजनीनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।